भागलपुर, नवम्बर 24 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव के पास रविवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े मवेशी (भैंस) को जोरदार धक्का मार दिया। टक्कर लगते ही मवेशी गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवरटेक कर टर्निंग लेने के चक्कर मे सड़क किनारे खड़े मवेशी को ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। जबकि ट्रैक्टर चालक अपनी लापरवाही छुपाने के लिए तुरंत मौके से वाहन समेत फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल मवेशी को उठाकर नजदीकी पशु चिकित्सक के पास उपचार के लिए पहुंचाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...