बिजनौर, फरवरी 12 -- महाकुंभ मेला -2025 को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ी संख्या 04302/04301 हरिद्वार -फाफामऊ-हरिद्वार आरक्षित स्पेशल गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। हरिद्वार से ट्रेन संख्या 04302 दिनांक 20 फरवरी 2025 को कुल 01 फेरा संचालित होगा। फाफामऊ से ट्रेन संख्या 04301का संचालन दिनांक 21फरवरी 2025 को कुल 01 फेरा संचालित होगा। ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर एवं सामान्य (जनरल) कोच उपलब्ध रहेंगा। ट्रेन संख्या 04302 हरिद्वार से 6:15 पर चलकर 7:45 पर नजीबाबाद पहुंचेगी इसके बाद मुरादाबाद, चंदौसी शाहजहांपुर लखनऊ रायबरेली होते हुए रात्रि 9:10 मिनट पर फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से ट्रेन संख्या 04301दिनांक 21फरवरी 2025 को प्रातः 6:30 पर चलकर रात्रि 10:00 बजे नजीबाबाद स्टेशन पहुंचेगी। जिसका हरिद्वार पहुंचने का ...