देहरादून, जून 4 -- देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार जमीन घोटाले पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि ये तो एक बानगी भर है, भाजपा सरकार में प्रदेशभर में ऐसे कई घोटाले हुए हैं। जहां कई सौ एकड़ भूमि को ऐसे ही ठिकाने लगा दिया गया और किसी को कानों-कान खबर तक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि बिना राजनीतिक संरक्षण के यह सब संभव नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हरिद्वार सहित प्रदेशभर में भूमि से संबंधित ऐसे सभी मामलों की न्यायिक देखरेख में सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। बुधवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हरिद्वार में हुआ ताजा भूमि घोटाला प्रदेश का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के तमाम घोटाले हुए, जांच भी हुई, लेकिन बाद में सब रफा-दफा कर दिए गए। देहरादून, ऊधमसिं...