नई दिल्ली, फरवरी 16 -- दून में उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। विधानसभा के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी गई है। लोग अभी से जाम से जूझने लगे हैं। दिन के समय भारी वाहनों का रूट डायवर्ट नहीं होने के कारण हरिद्वार हाईवे और बाईपास पर वाहनों की लंबी लाइन लग रही है। आमतौर पर देहरादून में विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधान भवन को जोड़ने वाली सड़कों पर बैरिकेडिंग की जाती रही है, लेकिन इस बार यहां चार दिन पहले बैरिकेडिंग कर दी गई है। इस कारण तमाम स्थानों पर ट्रैफिक जाम सिरदर्द बन रहा है। खासतौर पर शास्त्रत्त्ीनगर और विधानसभा तिराहे के साथ हरिद्वार बाईपास पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही हैं। यहां अभी भारी वाहनों की आवाजाही के रूट में बदलाव नहीं किया गया है। भा...