पीलीभीत, अगस्त 23 -- शनिवार को अपराहन में ई सवारियों से भरे ई रिक्शा और अमरिया की तरफ से आ रही फार्चुनर कार में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में महिला और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा कर इलाज कराया। शनिवार को अपराहन बाद अमरिया की तरफ से आ रही कार और पीलीभीत की तरफ से जा रहे ई रिक्शा में जहानाबाद क्षेत्र के बिसेन में आमने सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ई रिक्शा तीस वर्षीय चालक विजय निवासी दलेलगंज और चालीस वर्षीय राजदा के आलावा सात सात के मासूम हमजा और एक अज्ञात बच्चे की मौत हो गई। अन्य घायलों को पुलिस सीएचसी लेकर आई और उपचार कराया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक...