हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। रेलवे स्टेशन से जीआरपी पुलिस ने महिला की पर्स चोरी करने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है। महिला का आरोप है कि ट्रेन में चढ़ते समय 47,000 नकद चोरी कर लिए गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर जीआरपी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनके पास यात्रा टिकट भी नहीं था। पीड़िता मंजू मौर्या, निवासी नानपारा, जनपद बहराइच अपने परिवार के साथ हरिद्वार दर्शन के लिए आई थीं। उन्होंने बताया कि 28 मई को रात्रि जब वे दून एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सवार हो रही थीं, तभी दो अज्ञात युवकों ने उनके पर्स से 47 हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...