बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। शिवभक्तों का जोश पूरे शबाब पर है। जिला एटा और हाथरस के दो शिवभक्त 31 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर कावड़ कलश यात्रा लेकर लौट रहे है। शिवभक्त 14 जुलाई पहले सावन को शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित कर जलाभिषेक करना है। चांदपुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा का माहौल भक्तिमय होने लगा है। हरिद्वार से 31 लीटर गंगाजल लेकर एटा और हाथरस जनपद के दो श्रद्धालु 28 जून 25 को यात्रा पर निकले हैं। हाथरस निवासी शैलेश कुशवाहा और एटा जिले के खेरिया गांव निवासी हर्ष सेवक इस बार विशेष कलश यात्रा पर निकले हैं। उनका कहना है कि इस बार की यात्रा पूरी तरह से शिव आराधना को समर्पित है। शैलेश कुशवाहा ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से सावन में कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने झूला क...