बागपत, जुलाई 22 -- टीकरी कस्बे का युवक ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर लगा तार दौड़ लगते हुए 15 घंटे 45 मिनट में पहुंचकर कस्बे के शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। टीकरी कस्बे से स्पर्श राठी ने हरिद्वार से सोमवार शाम आठ बजे हर पौड़ी से गंगा जल उठाकर लगातार दौड़ हुए आया है। मंगलवार दोपहर पौने बारह बजे कस्बे के शिव मंदिर पट्टी रतराना में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बताया कि स्पर्श राठी हरिद्वार से 15 घंटे 45 मिनट में टीकरी कस्बे पहुंचा तो कस्बा वासियों ने डीजे के साथ जुलूस निकाल कर ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत किया। जिसके बाद मंदिर में चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने स्पर्श राठी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके विकास राठी, देवेंद्र राठी, हर्ष राठी , विशेष, रमन राठी,...