मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी निवासी कमल हरिद्वार से 151 किलो की कांवड़ लेकर चल रहे हैं। उनके साथ उनके मित्र मुस्लिम किन्नर चाहत व दूसरी किन्नर चाहत जान साथ चल रहे हैं। उन्होंने हरिद्वार से 28 जुलाई को जल उठाया और 18 जुलाई को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। वह 23 जुलाई को शिव चौक पर जल अभिषेक करेंगे। चाहत ने बताया कि वह मुस्लिम है लेकिन अपने मित्र की खातिर वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे हैं। उसने कहा कि सरकार को गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए। हमारे भारत में प्यार मोहब्बत से हिंदू मुसलमान सभी रहें, देश मजबूत हो, यही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। भगवान ने जो उन्हें बनाया है। इस समय एकता का संदेश देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...