बाराबंकी, जुलाई 31 -- देवाशरीफ। हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में घायल महिला की बुधवार को एम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना जैसी ही गांव पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव गांव पहुंचा तो मातम छा गया। देवा थाना के ग्राम धवरमऊ निवासी फूलमती (52) पत्नी राम केवल अपने भाई बाबूलाल के साथ हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर दर्शन को गई थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ दूधनाथ निवासी मौलाबाद थाना बड्डूपुर, गुलाब, विश्वनी निवासी हेतमापुर भी मनसा देवी गई थी। बीते 27 जुलाई को हुई भगदड़ में फूलमती घायल हो गई थी। घायल फूलमती को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 30 जुलाई को फूलमती की मौत हो गई। मौत की सूचना रात को गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्...