अमरोहा, फरवरी 26 -- हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर मंगलवार को दिनभर कांवड़ियों का रेला अपने गंत्वयों की ओर वापस लौटता नजर आया। पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के साथ ही मंडी धनौरा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी। भारी वाहनों को रोक दिया गया। छोटे वाहनों को भी दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया। वहीं कांवड़िये भोले के भजनों की धुन पर मस्ती में झूमते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़े। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व है। शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार को दिनभर बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटते रहे। ब्रजघाट से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटे। जिसके चलते पुलिस ने हाईवे व मंडी धनौरा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी। भारी वाहनों को रोकने के साथ ही ...