मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- हरिद्वार से गंगा नहाकर अपने बेटे के साथ बाइक से लौटते समय महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटे ने मां को उपचार के लिए नगीना अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई । सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । कोतवाली क्षेत्र के गांव निर्मलपुर निवासी मास्टर रामपाल सिंह की पत्नी 60 वर्षीय राजवती देवी अपने बेटे राहुल के साथ बाइक से हरिद्वार में गंगा नहाने के लिए गई थी। शुक्रवार को बाइक से वापस लौटते समय नगीना के निकट बाइक पर बैठी राजवती देवी अचानक सड़क पर गिर कर घायल हो गई । राहुल ने मां को नगीना स्थित अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...