बिजनौर, जून 18 -- यात्रियों की सुविधा के लिये हरिद्वार-लखनऊ के बींच समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04330/ 04329 का संचालन किया जाएगा। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल आदित्य गुप्ता ने दी। समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04330 का हरिद्वार से लखनऊ तक 18 जून 2025 एवं 20 जून 2025 को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा तथा गाड़ी संख्या 04329 का लखनऊ से हरिद्वार के लिए 19 जून 2025 एवं 21 जून 2025 को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04330 एवं 04329 में स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाए जाएंगे। दोनों तरफ से लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...