हरिद्वार, अक्टूबर 6 -- हरिद्वार। त्योहार सीजन में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन हरिद्वार से राजगीर रेलवे स्टेशन तक त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार राजगीर हरिद्वार त्योहार स्पेशल ट्रेन संख्या 03223 और 03224 का संचालन 10 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को ट्रेनों का संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...