कोडरमा, जुलाई 8 -- कोडरमा। स्थानीय योगा क्लास की मासिक बैठक रविवार को सादगी व गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ, मुख्खाले (हरिद्वार) से योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटीं 12 बहनों को योग शिक्षक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य कार्यकारिणी प्रभारी कलावती दीदी ने की, जबकि आयोजन का संचालन महिला जिला प्रभारी चंद्रा लता बर्णवाल के नेतृत्व में किया गया। चंद्रा लता ने प्रशिक्षित बहनों को उनकी निष्ठा, अनुशासन और योग साधना के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अन्य सदस्यों ने भी योग के प्रति बढ़ती जागरूकता और महिला सहभागिता की सराहना की। कार्यक्रम में कई योग साधकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...