हरिद्वार, जुलाई 9 -- श्रावण माह में भोलेनाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की भीड़ से धर्मनगरी एक बार फिर आस्था के रंग में रंगने लगी है। इसी भीड़ में शामिल चालीस वर्षीय मिंटू पानीपत तक की 168 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा पर निकला है। उसका कहना है वह सोहलवीं बार कांवड़ लेने आया है। पानीपत निवासी मिंटू ने बताया कि बचपन से ही उसके एक पैर और हाथ खराब हैं लेकिन उसका हौसला कभी नहीं टूटा। बुधवार को शंकराचार्य चौक के निकट सर्विस लेन के निकट लाठी के सहारे चलते मिंटू को देख सभी अचंभित दिखे। मिंटू की यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह समाज को यह संदेश भी देती है कि यदि मन में श्रद्धा और दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी शारीरिक कमी बाधा नहीं बन सकती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...