रामगढ़, सितम्बर 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। शांतिकुंज हरिद्वार से भारत भ्रमण पर निकली दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा रविवार को होसिर पहुंची। इसके बाद डाड़ी प्रखंड के विभिन्न गांवों में गई। जिसका लोगों ने स्वागत किया। गायत्री परिवार और ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से दिव्य ज्योति कलश का दर्शन और पूजा की। शांतिकुंज हरिद्वार से आए लोगों ने बताया कि यह रथ यात्रा पूरे भारत में भ्रमण कर लोगों को विश्व शांति और मानव कल्याण का संदेश दे रही है। इस अवसर पर मुखिया लक्ष्मी देवी, लोकनाथ चौधरी, लच्छू पाहन, रूपलाल चौधरी, योगेश कुमार, अर्जुन महतो, मधुसूदन महतो, रामप्रवेश शर्मा, रवि कुमार, पंचित कुमार, संतोष चौधरी, सुधीर कुमार, दिलीप मुंडा, रेखा कुमारी, वीणा देवी, सरिता देवी, शालू सिन्हा, आनंद ठाकुर, बहादुर महतो, गोल्डी साव, महेश साव, ललिता देवी, गिरधारी चौधरी, स...