बागपत, जून 21 -- हरिद्वार से दंडवत कांवड़ लेकर आए सोनीपत हरियाणा निवासी दिव्यांग कांवड़िया का कान्हड़ देवी मंदिर पर गो सेवको ने फूल मालाओं से स्वागत किया। मोहित गुर्जर 12 मई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर सोनीपत के लिए चला है जो 23 जुलाई को अपने गांव में जलाभिषेक करेगा। मोहित की यह सातवीं कांवड़ है बताया कि वह सनातन धर्म एवं गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर कांवड़ लेकर आ रहा है। वरूण शर्मा, वामदेव, संदेश, अभिषेक, गौतम, नमन वर्मा,अविनाश, नकुल,आदित्य,डब्बू, शिवा आदि ने मोहित का स्वागत किया। ---- इंटरनेशनल खिलाड़ी है दिव्यांग मोहित गुर्जर हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कांवड़िया मोहित गुर्जर बॉडी बिल्डिंग इंटरनेशनल खिलाड़ी है। बताया कि 2015 में उसके पैर में कैंसर हो गया था। जिसके बाद उसे पैर कटवाना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...