रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। हरिद्वार से टनकपुर जा रही रोडवेज बस सोमवार को रास्ते में अचानक खराब हो गई। इससे यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। हरिद्वार डिपो की बस संख्या यूके 08 पीए 1631 में करीब 35 यात्री सवार थे। इनमें अधिकांश बनबसा, टनकपुर और नेपाल के रहने वाले थे। करीब दो घंटे बाद मैकेनिक के आने के बाद बस सही होने पर यात्री गंतव्य को गए। परिचालक संजय सिंह राणा के अनुसार, बस दोपहर करीब 1.30 बजे जब गदरपुर से आगे महतोष मोड़ के पास पहुंची तो अचानक गियरबॉक्स में खराबी आ गई। इसके बाद बस नेशनल हाईवे पर मंडी के पास रुक गई। घंटों तक यात्री तेज धूप में सड़क किनारे खड़े रहे। यात्रियों के मुताबिक, न तो कोई वैकल्पिक वाहन तुरंत मिला और न ही विभाग की ओर से कोई त्वरित सहायता पहुंचाई गई। यात्रियों ने रोडवेज प्रशासन से मांग की है कि खर...