बोकारो, जनवरी 2 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। हरिद्वार के शांतिकुंज से 11 दिसंबर को शुरू हुई ज्योति कलश रथ यात्रा जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। यह यात्रा विश्व शांति और सद्भावना का संदेश लेकर चल रही है। यात्रा के प्रमुख प्रतिनिधि हरिद्वार से रामानुज प्रभाकर, अशोक बाबा और संतर सिंह ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य मनुष्य को देवता और धरती को स्वर्ग बनाना है। बता दें कि 1926 में हरिद्वार में जलाई गई अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूरे होने पर होने वाले भव्य आयोजन का निमंत्रण देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। पुरे भारत वर्ष में 150 रथ हरिद्वार से अखंड ज्योति के साथ निकला है। यात्रा का एक प्रमुख लक्ष्य सनातन संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना भी है, जिससे भारत पुनः विश्व गुरु बन सके। यात्रा के...