बिजनौर, जुलाई 26 -- क्षेत्र के गांव टांडा सिक्कावाला निवासी आकाश कुमार हरिद्वार जाते समय बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया था उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह ग्रामीणों के साथ हरिद्वार से गंगा जल लेने जा रहा था। क्षेत्र के ग्राम सिक्कावाला निवासी आकाश कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह बीते सोमवार गांव से बाइक द्वारा हरिद्वार जा रहे जत्थे में शामिल होकर गंगा जल लेने जा रहा था। नगीना-रायपुर तिराहे पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। गिरने के दौरान सिर में पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उपचार के लिए नगीना भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए परिजन मुरादाबाद ले गए सुधार न होने पर एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले गए। वहां पर गुरुवार की रात आकाश 20 वर्ष की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। आकाश मजदू...