अमरोहा, जुलाई 16 -- हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़िये की कांवड़ गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाइक की टक्कर लगने से खंडित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने समझा बुझाकर मामला निपटाया। पास ही बनी भगवान शिव की प्रतिमा पर जल चढ़वाते हुए जत्थे को अपनी मंजिल की ओर रवाना किया गया। हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जिलों के कांवड़िये कांवड़ में गंगा जल भरकर लौट रहे हैं। मंगलवार सुबह बुलंदशहर जिले के गांव रम्पुरा निवासी शिवभक्त कृष्ण कुमार भी अपने जत्थे के साथ हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान गजरौला-मंडी धनौरा मार्ग पर गजरौला-बछरायूं थाने की सीमा पर उनकी कांवड़ बाइक की टक्कर से खंडित हो गई। इसे लेकर साथी कांवड़ियों म...