अमरोहा, जुलाई 17 -- दूसरे जिलों के शिवभक्त हरिद्वार से जल भरकर गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे पर बोल बम की गूंज हैं। एसपी ने शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया है। बताया जा रहा है कि सावन माह में बुलंदशहर,अलीगढ़ आदि जिलों के शिवभक्त कई दिन पहले हरिद्वार से कांवड़ में गंगा जल लेकर गंतव्य की ओर बढ़ते हैं। रविवार शाम तक कांवड़िया गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। जबकि, स्थानीय गांवों, कस्बे व शहरों के शिवभक्त गुरुवार-शुक्रवार को हरिद्वार से जल लेकर गंतव्य की ओर चलते हैं। जानकारों के मुताबिक शिवरात्रि के बाद हरिद्वार से कांवड़ आनी लगभग बंद हो जाती है। इसके बाद कुछ कांवड़िया ही हरिद्वार से जल भरकर लौटते हैं। अधिकांश शिवभक्त बृजघाट से जल भरकर लाते हैं। तेरस के नजदीक आते ही बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर कांवड़ियों क...