खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार से चली भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी ज्योति कलश रथ का मानसी में बीडीओ राजीव कुमार ने पूजा-अर्चना करके मंगलवार को नगर भ्रमण कराया।उन्होंने गायत्रीतीर्थ से पधारे ऋषिपुत्रों का चंदन तिलक करके पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। संयोजक वीरबहादुर पंडित ने बताया कि गायत्री की संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पत्नी गुरुमाता के सौवें जन्म वर्ष 2026 को लेकर पूरे भारत देश में रथ यात्रा निकाली गई है। शिक्षक रामविनय यादव के नेतृत्व में श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से बाजार होते भगवती स्थान, नशा मुक्त भारत कार्यालय, खुटिया,पावर हाउस रोड, अरैया होते संसारपुर को प्रस्थान किया। इस मौके पर युवा संयोजक संतोष कुमार, डॉ, धर्मचंद साह, वार्ड अवधेश मालाकर,प्रो.मुरलीधर साह, अमर पोद्दार, उर्मिला देव...