बागपत, अगस्त 2 -- निरपुड़ा गांव से हरिद्वार कांवड़ लेने गए लापता युवक का 11 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पैर फिसलने से युवक गंगा में बह गया था, तभी से उसके परिजन गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश में जुटे है। गत दिवस परिजन हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे, लेकिन वहां भी उन्हें युवक नहीं मिला। परिजन भी अभी गढ़मुक्तेश्वर में ही डेरा जमाए हुए है। अर्जुन के चचेरे भाई आजाद ने बताया कि 22 जुलाई को जैसे ही अर्जुन के गंगा में बह जाने की सूचना मिली, तो परिजन ओर काफी ग्रामीण हरिद्वार पहुंच गए थे। वहां तीन दिनों तक अर्जुन की तलाश कराई गई। एनडीआरएफ की भी सहायता ली गई, लेकिन अर्जुन नहीं मिला। इसके बाद बिजनौर पहुंचे, लेकिन वहां भी अर्जुन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। बिजनौर के बाद मेरठ के थानों में भी संपर्क किया गया। जानी नहर में भी अर्जु...