हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने अत्यधिक कोहरे के चलतेरण हरिद्वार से गुजरने वाली छह ट्रेनों का संचालन तीन माह के लिए निरस्त कर दिया है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने के बाद यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। सोमवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि दिसंबर, जनवरी और फरवरी के लिए मंडल से गुजरने वाली 56 ट्रेनों को निरस्त किया गया था। बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 14605 और 14606 योगनगरी ऋषिकेश जम्मूतवी और जम्मूतवी योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...