हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली चार ट्रेनें दिसंबर, जनवरी और फरवरी माह में कैंसल रहेंगी। बताया कि ट्रेन संख्या 12327 और 12328 देहरादून हावड़ा देहरादून उपासना एक्सप्रेस दो दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कोहरे के कारण सुरक्षा की दृष्टि से कैंसल रहेंगी। बताया कि दोनों ट्रेनों के कुल 26-26 फेरे कैंसल किए गए है। बताया कि दोनों ट्रेनें सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...