बुलंदशहर, फरवरी 22 -- गुलावठी। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त कांवड़िए गंगाजल लेकर लौटने शुरू हो गए हैं। शनिवार को अनेक कांवड़िए हाईवे से होकर गुजरे। कांवड़ियों ने नगर के प्राचीन बड़ा महादेव मंदिर में विश्राम भी किया। बड़ा महादेव मंदिर में कांवड़ियों की सेवार्थ शिविर का आयोजन किया गया है। मंदिर समिति के सचिव पुरूषौत्तम चौधरी ने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के लिए भोजन, चिकित्सा व विश्राम की व्यवस्था की गई है। उधर, अलीगढ़ के जवां निवासी शिवभक्त कांवड़िए बॉबी शर्मा ने बताया कि वह 6 दिन पूर्व हरिद्वार से गंगाजल लेकर चला था। महाशिवरात्रि पर वंृदावन के गोपेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करेगा। कांवड़िये बॉबी ने बताया कि वह हर वर्ष कांवड़ लेकर आता है तथा दिन में वह अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। बॉबी के अनुसार वह करीब तीस वर्ष से कांवड़ लेकर आ रहा ...