हरिद्वार, सितम्बर 17 -- भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन समेत 22 किसान संगठनों ने केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए संसद कूच के लिए गंगाजल लेकर किसान सम्मान यात्रा शुरू की। किसानों ने वीआईपी घाट पर महंत केदारपुरी के सान्निध्य में पूजा-अर्चना कर गंगाजल भरा। इस दौरान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है। सरकार को जगाने के लिए किसानों के सम्मान में गंगाजल लेकर संसद जा रहे हैं। किसानों की तमाम समस्याएं हैं जिन्हें सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। गन्ना भुगतान के आदेश होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जब तक गन्ने का भुगतान नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि गन्ना मूल्य 500 रुपये क्विंटल से अधिक किया जाए, जिससे किसानों की आय बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...