अमरोहा, फरवरी 24 -- सोमवार सुबह से कांवड़ियों का हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। सड़कों पर बम-बम भोले की गूंज रही। बिजनौर-बदायूं स्टेट हाईवे पर लगाए गए शिविरों में कांवड़ियों ने विश्राम किया। जलपान के बाद वह फिर से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। जिसके चलते नेशनल हाईवे के अलावा स्टेट हाईवे पर भी कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। भगवा रंग के कपड़े पहने शिवभक्त अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार तड़के से ही सड़कों पर कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिली। बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए। खुर्जा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं आदि जिलों के कांवड़िए गजरौला से गुजरे। पुलिस की कड़ी चौकसी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...