हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार। योग, वेद और संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को समर्पित महार्षि रीजनल कल्चरल सेलिब्रेशन का शुभारंभ गुरुवार को ऑनलाइन हुआ। तीन दिवसीय महोत्सव प्रारंभ गुरु परंपरा पूजन से हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत किया गया। महार्षि संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मचारी डॉ. गिरीश चन्द्र वर्मा ने अपने संदेश में कहा कि महार्षि परंपरा से जुड़ी सांस्कृतिक चेतना भावी पीढ़ी को आदर्श जीवन की ओर ले जाएगी। वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक पीसी जोशी ने शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण और विश्व शांति को संस्थान का मुख्य उद्देश्य बताया। प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि आंतरिक शक्ति और संस्कारों को भी प्रकट करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...