नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के प्रति हमारी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रही है। इस क्रम में हरिद्वार के लिए अगले 50-60 साल की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। साथ ही हरिद्वार से ऋषिकेश तक कॉरिडोर निर्माण की दिशा में भी कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को हरिद्वार में वैश्य समाज के एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।मुख्यमंत्री रविवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान सुबह उन्होंने भूपतवाला में महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के नये भवन का उद्घाटन किया। यहां आश्रम के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और संवर्ध...