बिजनौर, फरवरी 25 -- फाल्गुन मास में पड़ने वाली महा शिवरात्रि पर हर साल हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिव भक्तों की संख्या में मुकाबले इस वर्ष कुछ कम कांवड़ यात्री नजीबाबाद पहुंचे। कांवड़ यात्रियों की संख्या में कमी का कारण प्रयाग राज में आयोजित महाकुंभ को माना जा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिकारी व मोटा महादेव के पुजारी का भी यहीं आंकलन है। मंगलवार को महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को जाने वाले शिव भक्त नजीबाबाद से होकर निकल जाएंगे। केवल स्थानीय यात्री ही नजीबाबाद की सड़कों पर बम बम भोले के जयघोष करते नजर आएंगे। जो बुावार को भगवान शिव के चरणो में कांवड़ चढ़ा कर अपनी मनाकामना पूर्त के लिये प्रार्थना करेंगे। हालांकि इस वर्ष पिछले सालो के मुकाबले कावड़ यात्रियों की संख्या काफी कम रही। प्रशासन ने भी यह माना कि इस बार लग...