हरदोई, नवम्बर 13 -- सण्डीला। शांतिकुंज हरिद्वार से निकली ज्योति कलश यात्राएं देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। इन यात्राओं का उद्देश्य अखंड ज्योति का संदेश घर-घर तक पहुँचाना तथा युग निर्माण आंदोलन के विचारों को फैलाकर लोगों में संस्कार, साधना और सेवा की भावना जागृत करना है। बुधवार को ज्योति कलश यात्रा सण्डीला नगर पहुंची। जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा, आरती और भजन-कीर्तन के माध्यम से यात्रियों का भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात वैष्णो मैरिज हाल में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शांतिकुंज से आए परिजनों समर बहादुर सिंह एवं सूर्या कुमार ने गायत्री मंत्र के महत्व और उसके वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। गुरुवार को यात्रा वैष्णो मैरिज हाल से रवाना होकर शीतला माता मंदिर, माकूम कुआं, इमलियाबाग, मुख्य मार्ग, बस अड्डा, हो...