अमरोहा, जुलाई 18 -- गजरौला। सावन माह के दूसरे सोमवार के नजदीक आते ही बृजघाट व हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह से ही कांवड़िये जल भरकर अपनी मंजिल की तरफ लौटने लगे। केसरिया रंग में रंगे हाईवे पर बम-बम भोले के जयकारों की गूंज रही। शुक्रवार सुबह से हरिद्वार व बृजघाट से कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके चलते हाईवे पर निगरानी बढ़ा दी गई। सुबह में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के अलावा बदायूं-बिजनौर स्टेट हाईवे पर भी कांवड़ियों के जत्थे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखे। बृजघाट गंगा से रामपुर, संभल, मुरादाबाद समेत अन्य कई स्थानों के कावंड़ियों ने जल भरकर लौटना शुरू किया। वहीं हरिद्वार से बुलंदशहर, अलीगढ़ आदि जिलों के कावंड़िये जल भरकर लौटे। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों पर जगह-जगह पुलिस भ...