हरिद्वार, दिसम्बर 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। अर्द्धकुंभ मेले को पूर्ण कुंभ मेला घोषित किए जाने पर मंगलवार को व्यापारियों ने खुशी जताई है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला युवा इकाई ने बैठक कर इसके लिए सरकार का आभार जताया। जिला महामंत्री अनुज गर्ग के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिल युवा इकाई के संदीप शर्मा ने की। बैठक में युवा शहर अध्यक्ष माधव बेदी और उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि धामी सरकार का अर्द्धकुंभ को दिव्य-भव्य कुंभ मेले के रूप में मनाने का निर्णय व्यापार जगत के लिए ऐतिहासिक और स्वागतयोग्य है। इससे जिले के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। युवा जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े सभी व्यापारी इस निर्णय से खुश हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यापार मंडल मंच पर प्रदेश सर...