हरिद्वार, मई 26 -- हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने ग्राम नूरपुर पंजनहेडी में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। प्राधिकरण टीम ने होली चौक से शमशान घाट जाने वाले मार्ग पर देवेंद्र पासी की ओर से किए गए अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हिदायत दी कि सील को किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त न किया जाए और भविष्य में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण किया जाए। कहा कि सील को क्षतिग्रस्त करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...