हरिद्वार, अक्टूबर 2 -- श्यामपुर के पीली पड़ाव में वन पंचायत की भूमि पर बुधवार देररात एक हाथी का शव मिला। इसके बाद कंजरवेटर राजीव धीमान और डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने मौके का निरीक्षण किया। हाथी की मौत की स्पष्ट वजह अभी पता नहीं चल सकी है लेकिन माना जा रहा है कि संक्रमण के चलते उसकी मौत हुई होगी। हरिद्वार वनप्रभाग में इससे पहले दो जंगली हाथियों की मौत हो चुकी है। बुधवार देररात श्यामपुर रेंज के पीली पड़ाव गांव के पंचायती वन में एक और जंगली हाथी मृत पाया गया। इन घटनाओं ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की चिंता बढ़ती है। वन रेंजर महेश शर्मा बुधवार रात टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अंधेरे और घने जंगल के कारण रात में जांच नहीं हो सकी, लेकिन हाथी के शव की सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को स्थल पर तैनात किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...