बिजनौर, जून 4 -- रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य कोच के साथ ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है। पांच जून से ट्रेन के दो फेरे संचालित किये जाएंगे। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल आदित्य गुप्ता के अनुसार गाड़ी संख्या 04309 व 04310 हरिद्वार - लखनऊ - हरिद्वार स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। हरिद्वार से 05 जून एवं 06 जून को कुल दो फेरों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ से 06 जून एवं 07 जून को कुल दो फेरों का संचालन किया जायेगा। लखनऊ से हरिद्वार के लिये रात्रि 11: 30 बजे प्रात: रवाना होकर रात्रि 08: 20 बजे हरिद्वार पहुंचेगी जबकि नजीबाबाद पहुंचने का समय शाम 06 बजकर 32 मिनट रहेगा। वहीं हरिद्वार से रात्रि 10: 45 बजे रवाना होकर प्रात: 09बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। नजीबाबाद पहुंचने का समय रात्रि 12:05 मिनट र...