देहरादून, जनवरी 7 -- हरिद्वार। जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में दस्तक जारी है। देर रात हरिद्वार लक्सर मार्ग पर हाथियों का झुंड आ पहुंचा। जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचने से लोगों में दहशत बन गई। कुछ देर सड़कों और कॉलोनियों में चहलकदमी के बाद झुंड खेतों की तरफ रवाना हुआ। यहां हाथियों ने किसानों की फसल का नुकसान किया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी हाथियों को ट्रैक करते रहे। करीब तीन घंटे क्षेत्र में घूमने के बाद जंगल में वापस लौटा हाथियों का झुंड।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...