हरिद्वार, नवम्बर 30 -- गन्ना सीजन शुरू होने के बाद से हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक और ट्राले धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। ओवरलोड ट्रक और ट्रालों के सड़कों पर दौड़ने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सब कुछ जानने के बावजूद जिम्मेदार अफसरों की इस मुद्दे पर चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। चीनी मिलों का पेराई सत्र चल रहा है। किसान भी अपने-अपने वाहनों से गन्ना लेकर चीनी मिल पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने गन्ने से लदे वाहनों को समय अनुसार रात में चलाने की मांग की है ताकि हादसे पर ब्रेक लग सके। हरिद्वार-लक्सर पथरी मार्ग के गांव घिस्सुपुरा, धनपुरा पीठ बाजार, फेरूपुर, पदार्था, शाहपुर, धारीवाल, बादशाहपुर पथरी क्षेत्र के आदि मार्ग समेत कई अन्य मार्गों पर गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर ट्राले दौड़ रहे हैं। नतीजन इन मार्गों पर दुर्घटना...