हरिद्वार, जून 9 -- सोमवार को शहर में आस्था और पर्यटन का अद्भुत संगम देखने को मिला। एक ओर चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की भीड़ रही, दूसरी ओर गर्मियों की छुट्टियों में परिवारों के साथ घूमने आए पर्यटकों के चलते हरकी पैड़ी, मनसा देवी और आसपास के बाजारों में रौनक रही। पूरे दिन रेलवे स्टेशन से लेकर अपर रोड, मालवीय घाट, मनसा देवी रोपवे और मनसा देवी मंदिर तक हजारों की संख्या में लोगों की चहल-पहल बनी रही। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीरो जोन क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रही। पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग के जरिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया। पुलिस ने भीमगौड़ा बैरियर और शहर कोतवाली के पास से बैरिकेडिंग से आगे किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स...