हरिद्वार, जुलाई 4 -- रेलवे स्टेशन परिसर में सक्रिय एक मोबाइल चोर को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया है। आरोपी के पास से 10 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। चोर यात्रियों के बैग और जेब से मोबाइल चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था। जीआरपी ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी और खलील जावेद के साथ गुरुवार की रात को चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि हाल ही में चोरी की घटनाओं में दिखा एक संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन परिसर में घूम रहा है और उसके पास चोरी के कई मोबाइल फोन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...