हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार बेकाबू कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 40 वर्षीय चालक केशव पुत्र जयपाल निवासी ज्वालापुर का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक परिवार स्कूल में आयोजित कार्यक्रम से लौट रहा था। ई-रिक्शा में चालक समेत छह लोग, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे, सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा रानीपुर झाल के पास पहुंचा, तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया और चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां केशव को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों का उपचार जारी है। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया ...