हापुड़, नवम्बर 11 -- हापुड़। विज्डम वुड पब्लिक स्कूल धनौरा हापुड़ की जूनियर बालक वर्ग कबड्डी टीम ने भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता पतंजलि आचार्यकुलम हरिद्वार में प्रतिभाग किया। इसमें टीम ने बेहतर प्रदर्शन का हापुड़ का नाम चमकाया। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियाोगिता में 20 राज्यों के विद्यालयों की टीम ने प्रतिभाग किया था। विजडम वुड पब्लिक स्कूल और आचार्यकुलम हरिद्वार के बीच मैच खेला गया। जिसमें विज्डम वुड पब्लिक स्कूल ने आचार्यकुलम की टीम को 16-42 से मात देकर क्वाटर मैच के लिए जगह बनाई। विज्डम वुड पब्लिक स्कूल का क्वाटर मैच आदर्श पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के साथ हुआ। जिसमें विद्यालय की टीम ने 24-16 के स्कोर के साथ 8 अंक से विजय हासिल की। खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। विद्यायल के चेयरमैन संजीव कुमार त्यागी औ...