हरिद्वार, अप्रैल 23 -- उत्तराखंड में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल गई छह साल की मासूम बच्ची के साथ चालक ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह शर्मनाक मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। बहादराबाद में मंगलवार शाम को छह साल की बच्ची के साथ स्कूल बस में छेड़छाड़ के आरोप में नामी स्कूल के चालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि स्कूल की प्रधानाचार्य और भाजपा की जिला उपाध्यक्ष से शिकायत करने पर पीड़ित पक्ष को धमकाया गया और टीसी काट दे दी। पुलिस ने प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को मामले में नामजद किया है। आरोपी बस चालक पर पॉक्सो एक्ट में जबकि प्रधानाचार्य पर पीड़ित पक्ष को धमकाने का केस दर्ज किया गया है। सीओ अविनाश वर्मा के मुताबिक क्षेत्र की एक प...