हरिद्वार, फरवरी 18 -- भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू), नई दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप 22 से 28 फरवरी तक रोशनाबाद के वंदना कटारिया एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान पर आयोजित की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी गुरुकुल कांगड़ी विवि को दी गई है। आयोजन सचिव दुष्यंत सिंह राणा ने बताया कि चैम्पियनशिप में अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर ने मैचों के संचालन की व्यवस्था की गई है। टीमें 21 फरवरी कोयहां आएंगी। उनके ठहरने की व्यवस्था की गई है। आयोजन सहसचिव डॉ. शिवकुमार चौहान ने बताया कि चैम्पियनशिप की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इस आयोजन में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...