हरिद्वार, फरवरी 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। 23 वीं उत्तराखंड वेटरन स्टेट बेडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार से सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भल्ला कॉलेज में शुरू होने जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के करीब 240 बैडमिंटन खिलाड़ी जुटेंगे। चैंपियनशिप में 35 वर्ष से 75 प्लस आयु वर्ग के महिला और पुरुष खिलाड़ी सिंगल्स, डबल्स और मिक्स डबल्स मैच में प्रतिभाग करेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। इसका उदघाटन एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह करेंगे। एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...