हरिद्वार, फरवरी 25 -- मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि 2027 के अर्द्धकुंभ को कुंभ के नाम से जाना जाएगा। कुंभ की तरह ही इसका आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि पांच किलोमीटर के नए गंगा घाट बनाए जाएगा। इसके अलावा शहर के बाहर पार्किंग बनाने पर भी सहमति बनी है। हरिद्वार में पहली बार अर्द्धकुंभ में शाही स्नान भी होंगे। आगामी कुम्भ मेला-2027 की व्यवस्थाओं को लेकर मंडलायुक्त विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें मंडलायुक्त ने अर्द्धकुम्भ 2027 के भव्य और दिव्य तथा सफल आयोजन हेतु दीर्घकालिक कार्यों की कार्य योजना शीघ्रता से तैयार कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...