धनबाद, जून 9 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। निचितपुर टाउनशीप में रविवार को चयनित ताइक्वांडो खिलाड़ियों को राइट टू फाइट ताइक्वांडो एकेडमी के द्वारा सम्मानित किया गया। 39 वां नेशनल सब जूनियर क्योरूगी व 42 वां नेशनल जूनियर क्योरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 23 से 25 जून तक हरिद्वार उत्तराखंड में होना है। जिसमें निचितपुर टाउनशीप के 11 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी को सम्मानित किया गया सम्मानित करने वाले तेतुलमारी थाना प्रभारी सत्येंद्र यादव, जिप सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला, पूर्व मुखिया मो. आजाद, राकोमयू के उपाध्यक्ष रामप्रीत यादव, समर्पण एक नेक पहल के अध्यक्ष दिपेश चौहान को खिलाड़ियों ने बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने निचितपुर टाउनशीप से कुल 11 खिलाड़ी जाएंगे। कोच सह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी यमुना पासवान ने बताया कि बीते 27 ...